logo

25-25 हजार के दो इनामियाँ बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार फ़तेहपुर । सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने श

25-25 हजार के दो इनामियाँ बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फ़तेहपुर । सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर रात दर्ज़नों संगीन अपराधों मेें काफी समय से फरार चल रहे आरोपियों को तमंचा, कारतूस, लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।कोतवाली पुलिस और एसओजी ने धर दबोचा
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इनमियाँ और वांछित चल रहे बदमाशों की धर पकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना के आधार पर सदर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात करीब 10 बजे कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गड़ीवा स्थित बाग से पिंटू उर्फ पटुवा पुत्र रमेश निवासी बड़े कुआं के पास कस्बा थाना बिंदकी व राकेश कुमार पुत्र स्व. मानिकचंद्र गुप्ता निवासी देव गार्ड़न गड़ीवा वर्मा तिराहा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने इन पर 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित किये थे। इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, 9 चोरी के मोबाइल, नशे के 90 इंजेक्सन, 20 निडिल, चोरी की दो साड़ियों के साथ माल बिक्री के 445 रुपये नगदी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, चोरी, मादक पदार्थ अधिनियम और अवैध हथियार रखने सहित दर्ज़नों संगीन धराओं में मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों को पुलिस कोकाफी समय से
तलाश थी
- बदमाशों का आपराधिक इतिहास -
शातिर अपराधियों पिंटू उर्फ पटुवा के खिलाफ सदर कोतवाली में हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के 9 मुकदमे दर्ज हैं। अपराधी राकेश कुमार के विरुद्ध भी इसी थाने में चोरी, मादक पदार्थ अधिनियम एक्ट के तहत 9 मुकदमे पंजीकृत हैं।

5
14664 views